शराब और मांस ही क़ोरोना के दोस्त है, बंद नहीं किया तो अब सम्भालना मुश्किल होगा

■ जिनके पास खाने के पैसे नहीं थे, शराब ख़रीदने कैसे आ गए- आचार्य विद्या सागर जी ने दिया देश के नाम संदेश
■ शराब और मांस ही क़ोरोना के दोस्त है, बंद नहीं किया तो अब सम्भालना मुश्किल होगा


तीर्थोदय तीर्थ क्षेत्र साँवेर रोड पर विराजित आचार्य श्री १०८ विद्या सागर जी महाराज ने आज देश के नाम संदेश दिया। आचार्य श्री ने कहा की जिन लोगों के पास कुछ दिन पहले भोजन के लिए रुपए नहीं थे, उनके पास शराब ख़रीदने के लिए पैसे कहा से आ गए? आज ४६ दिन बाद आचार्य श्री ने सम्बोधन किया। आचार्य श्री ने कहा की शराब और मांस ही तो क़ोरोना के दोस्त है। ये दोनो जहा रहेंगे वहा पर क़ोरोना रोग बरकरार रहेगा। लगभग २ महीने से शराब की बिक्री बंद थी, इससे लोगों ने संयम रखा हुआ था। अब फिर से शराब की बिक्री शुरू हो गयी है, इससे अब ऐसे हालात होने की सम्भावना रहेगी की हालात सुधारना मुश्किल हो जाएगा। सरकार कह रही है की इससे अर्थ व्यवस्था सुधरेगी। सही दिशा में काम करने से भी देश की अर्थ व्यवस्था का संचालन किया जा सकता है। इसके लिए इस समय शराब की दुकान खोलने की ज़रूरत नहीं है। इससे तो ओर अधिक लोगों का दिमाग़ ख़राब होगा, तबियत खराब होगी। एक ओर तो आप लोग दिन रात चिकित्सक और पुलिस को लगा कर मरने से जनता को बचाने में जुटे हो, वही दूसरी ओर शराब पिला कर मारने का काम कर रहे हो। शराब नहीं मिल रही थी इतने दिनो से तो देश में संयम, संस्कार दिखने लगा था। अब शराब पीने से लोग पागलपन करने लगेंगे। लोगों में आर्थिक, आलोकिक और धार्मिक स्वालंबन होना चाहिए।

🔰 नशा बंदी और ओर शराब बंदी से मिलेगा फ़ायदा
आचार्य श्री ने आगे कहा की आज के समय में भारत में नशा बंदी और शराब बंदी पूरी तरह से होना चाहिए। उसी से सबसे बड़ा फ़ायदा मिलेगा। इधर देश में अब बाहर की कंपनियो पर भी रोग लगाने का समय आ गया है। कारण की इन कम्पनियों के गंदे पानी से हमारी गंगा, यमुना और नर्मदा जैसी पवित्र नदियाँ का पानी दूषित होता है। फिर उस पानी के सेवन से मानव का दिमाग़ दूषित होने लगता है।

🔰 देश बंद हुआ तो भोजन को तरस गये, और अब
आचार्य श्री ने आगे कहा की जब देश में क़ोरोना से बचाव के किए लाकड़ाउन किया तो लोग भोजन को तरस गए थे। सरकार ने व्यवस्था भी की साथ ही अनेक संस्थाओ ने भी मदद की। अब जैसे शराब की दुकाने खुली तो लोगों के पास पैसे आ गए। लम्बी लाइन लगा कर शराब ख़रीदने पहुँच गए। इसी से क़ोरोना के फैलने का सबसे अधिक सम्भावना रहेगी।

----------------------------------------------------------------------------------------------
Translate In English

■ Those who had no money to eat, how did they come to buy liquor - Acharya Vidya Sagar Ji gave the message to the country
■ Wine and meat are the friends of Corona, if not stopped then it will be difficult to handle


Acharya Shri 108 Vidya Sagar Ji Maharaj sent a message to the country today on the pilgrimage area of Saver Road, Indore. Acharya Shri said that people who did not have money for food a few days ago, came from where they asked to buy liquor? Today, after 46 days, Acharya Sri addressed. Acharya Shri said that only wine and meat are friends of Corona. Both these places will remain there, corona disease will remain. The liquor sale was closed for about 2 months, due to which people were restrained. Now the sale of liquor has started again, it will now be possible that such situations will be difficult to rectify. The government is saying that this will improve the economy. By working in the right direction, the economy of the country can also be operated. There is no need to open a liquor shop at this time. This will worsen the minds of more people and will worsen health. On the one hand, you are working day and night to save the public from dying by employing doctors and police, on the other hand, you are doing the work of drinking and drinking alcohol. Alcohol was not available for so many days, sobriety, sanskar was seen in the country. Now people will start doing madness by drinking alcohol. People should have financial, supernatural, and religious independence.

🔰 Drug addicts and alcohol detainees will get the benefit

Acharya Shri further said that in today's time, there should be complete drug addiction and alcohol in India. The biggest benefit will come from that only. Here, the time has come to apply diseases to outside companies in the country. Because of the dirty water of these companies, the water of our holy rivers like Ganges, Yamuna, and Narmada is contaminated. Then the human brain starts getting contaminated with the consumption of that water.

🔰 When the country is closed, we crave food, and now

Acharya Shri further said that when the Lockdown was done in the country to protect the people from Corona, people were craving for food. The government also made arrangements, as well as many organizations, also helped. Now as liquor shops opened, people came to the money. Arrived to buy liquor by putting a long line. Corona will be most likely to spread from this.


Comments